Sat. Nov 2nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

थरेट थाना प्रभारी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए,चलाया रोको टोको अभियान,आमजन को माक्स वितरण किए।

थरेट थाना प्रभारी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए,चलाया रोको टोको अभियान,आमजन को माक्स वितरण किए।

 

इंदरगढ़ – थरेट थाना प्रभारी भान सिंह सिसोदिया ने कस्बा एवं रोड से गुजरने वाले वाहनों को रोककर आमजन, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओ को माक्स वितरण कर, लोगों से मास्क लगाने की अपील एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा, दुकानदारों भाईयो से भी माक्स पहनने एवं दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की,आम जन एवं बाइक सवार लोगों को माक्स वितरण भी किए, आम लोग चालानी कार्रवाई से बचने के लिए माक्स का उपयोग अवश्य करें, अन्यथा माक्स नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

LIVE FM

You may have missed