थरेट थाना प्रभारी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए,चलाया रोको टोको अभियान,आमजन को माक्स वितरण किए।
इंदरगढ़ – थरेट थाना प्रभारी भान सिंह सिसोदिया ने कस्बा एवं रोड से गुजरने वाले वाहनों को रोककर आमजन, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओ को माक्स वितरण कर, लोगों से मास्क लगाने की अपील एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा, दुकानदारों भाईयो से भी माक्स पहनने एवं दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की,आम जन एवं बाइक सवार लोगों को माक्स वितरण भी किए, आम लोग चालानी कार्रवाई से बचने के लिए माक्स का उपयोग अवश्य करें, अन्यथा माक्स नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
More Stories
क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान के सम्मान में
लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आगरा मंडल के सांसद , विधायकों और मंत्रियों की विकास योजनाओं की समन्वय बैठक हुई
कनाडा में अब पंजाबी नही खरीद सकेंगे घर, PM ट्रूडो ने प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया बैन