
मृतको के परिजनों से मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा सांसद राजकुमार चाहरऔर विधायक महेश गोयल ने दी सांत्वना
जगनेर के गांव भवनपुरा में बीते शुक्रवार को देवी माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से जाटव समुदाय के 5 युवकों की मौत हो गई थी। जिस पर शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर और क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल ने मृतक युवकों के घर जाकर परिवारीजनों से मिलकर इस घटना पर सांत्वना दी। इस दौरान डॉ• लवलेश कुमार ने कहा कि इस विकट परिस्थति में वह उनके परिवार के साथ है, जब भी जैसी भी आवश्यकता होगी वह परिवार के साथ खड़े रहेंगे।
इस गमगीन माहौल में बीजेपी नेता ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र तोमर,मण्डल अध्यक्ष डॉ.लवलेश कुमार,जोगेंद्र गुर्जर,केशव देव,छत्रपाल सिंह,मितेश अग्रवाल,मनोज गर्ग,शिवदत्त परमार,रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे!
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी