
पूरनपुर नगर में हो रही जबरदस्त विद्युत कटौती से परेशान व्यापारियों ने आज पूरनपुर बिजली घर में अधिकारियों का घेराव कर के नारेबाजी की और जबर्दस्त प्रदर्शन किया।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, युवा नगर अध्यक्ष जगजीवन सिंह बाजवा, नगर युवा चेयरमैन गोल्डी जोशी बड़ी संख्या में व्यापारियों के साथ आज पूरनपुर के विद्युत केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद विद्युत अधिकारी. एसडीओ व मुख्य अभियन्ता महोदय
का घेराव किया और उनको ज्ञापन सौंप कर नगर में चरमराई विद्युत व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने हेतु कहा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि एक तो गत वर्ष से कोरोना और लॉक डाउन ने व्यापार चौपट कर रखा है अब विद्युत विभाग मनमानी बिजली कटौती करके व्यापारियों का बहुत नुकसान कर रहा है । विशेषकर शाम को होने वाली कटौती से शाम को बाजार में काम ना के बराबर रह जाता है और त्योहारों का समय होने के बाबजूद दुकानों पर अंधेरा छाया रहता है और लोगों को भी बहुत समस्या होती है। ज्ञापन में 2 दिन के अंदर शासन द्वारा तहसील मुख्यालय हेतु निर्धारित निर्बाध विद्युत आपूर्ति ना होने पर बिजली घर पर अनशन करने की चेतावनी दी गयी। प्रदर्शन में विवेक खंडेलवाल, रवि जायसवाल , शायम्म सिंह, अशोक मिश्रा ,राजविंदर सिंह ,आकाश गुप्ता, अनुराग गुप्ता,पारस गुप्ता,राकेश शर्मा, डा उमा शंकर ,वैभव सक्सेना ,मयंक सक्सेना,लक्ष गुप्ता,गौरव पांडे,बिलाल भाई,गौरव वर्मा,संदीप खंडेलवाल,उपकार सिंह ,पियूष भार्गव ,रजत सक्सेना सीटू समेत काफी व्यापारी सम्मिलित थे।
युवा व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने जिला प्रशासन से त्यौहारों के समय मे जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की है जिससे कोरोना के कहर से टूट चुके व्यापारी वर्ग को पर्वों के समय कुछ राहत मिल सके।
More Stories
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गय।
जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षता का जन्मदिन, किया मिष्ठान वितरण