Mon. Dec 23rd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण ग्राम मेवली बांध टूटने से किसानों की फसल हुई जल मग्न सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की फसल में हुआ नुकसान

सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण ग्राम मेवली बांध टूटने से किसानों की फसल हुई जल मग्न

 

सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की फसल में हुआ नुकसान

 

मेवली का बांध की मरम्मत न होने के कारण बांध टूट गया है और किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है सिंचाई विभाग से जो पैसा मरम्मत के लिए आता है उस पैसे का हो रहा है दुरुपयोग उस पैसे को अधिकारी कर रहे हैं गोलमाल बांध की मरम्मत न होने के कारण बांध एक तरफ से टूट गया है जिसके कारण किसानों की 75 बीघा शिमला मिर्च और बाजरा की खेती पानी से जलमग्न होने के कारण बर्बाद हो गई।

 

ग्राम नगला नंगू के किसानों का कहना है। कि दहगवां का पटवारी वहां पर नहीं आया है। और नगला काशीमपुर के पटवारी का कहना है कि पानी सूख जाएगा कोई नुकसान नहीं होगा। परंतु किसानों की मिर्च की खेती का तो बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। मिर्च की खेती में पानी भरने के कारण मिर्च के पेड़ में सड़न शुरू हो गई। जिससे पेड़ खत्म हो रहे हैं। अगर खेती में से पेड खत्म हो जाएंगे तो खेती बंजर हो जाएगी किसान की खेती वैशाख तक खाली रह जाएगी किसान करे तो क्या करें ऊपर से बांध के लिए सरकार जो पैसा देती है। उस पैसे को अधिकारी गोलमाल कर जाते हैं। उस पैसे को मरम्मत में नहीं लगाते हैं जिसका प्रमाण आपके सामने है। मेवली के बांध की मरम्मत ना होने के कारण बांध ऐसी स्थिति में आ गया है जिससे बांध को जर्जर होकर टूटना पड़ा और सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है।

 

1 नारायण सिंह

2 राजेश सिंह

3 उमेद सिंह

4 बंटू सिंह

5 उदय सिंह

6 अमर सिंह

7 ओम प्रकाश

8 बलवीर

LIVE FM

You may have missed