बजरंगीयों से डरा पुलिस प्रशासन
नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने विरोध में 21/06/2022को उदयपुर में मुसलमानों के द्वारा हिन्दू युवक कपड़े सिलवाने के बहाने से कन्हैया लाल दर्जी की बेहरमी से हत्या कर दी पूरे देश के अन्दर हिन्दूओं के उपर लगातार घात किया जा रहा जगह जगह पूरे देश में हिन्दूओं की हत्या हो रही है। देश में हिन्दूओं के वोट दम पर ही सत्ता आयी थी और हमारी सरकार से एक ही मांग है 42वे संविधान संशोधन को रद्द करके भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाये हिन्दू को न्याय सुरक्षा रोजगार चाहिए न्यायालय के माननीय को भी अपनी कांग्रेसी विचारधारा को त्याग कर निर्दोष हिन्दूओं को दोषी मानने की बजाय असली आतंकवादी धर्म के नाम पर हत्या करने वाले मुसलमानों का पक्ष करने की बजाय इनको दोषी करार देकर सीधी फांसी दी जाये या चौराहे पर इनमें गोली मारकर तुरन्त दिवंगत लोगों को न्याय दिया जाए लेकिन माननीय के द्वारा पक्षपात किया जा रहा है हम माननीय से पूछना चाहते हैं कन्हैयालाल की हत्या की जिम्मेदारी हिन्दू शेरनी नुपुर शर्मा है तो कमलेश तिवारी हर्षा चन्दन गुप्ता की हत्या व देश भर में पत्थर फेंके जाते धर्म के नाम पर उसका कौन जिम्मेदार है बजरंगी शेरों ने हिन्दू आगे ही का नारा देकर उद्धबोधन किया जिसके विरोध में राष्ट्रीय बंजरगदल के द्वारा जगनेर में आज 03/07/2022को पुतला दहन करने का आवाहान किया गया था जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को लग गयी पुलिस प्रशासन के द्वारा बजरंगी जनों की ललकार से घबराकर आनन फानन में सभी राष्ट्रीय बंजरगदल कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद कर दिया गया है जिसमें रवी परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख रामू परमार जिला सुरक्षा प्रमुख रूपेंद्र परमार जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष लवकुश पचौरी लखनवीर परमार मानवेन्द्र परमार महादेव कुशवाहा चन्द्रशेखर परमार आदि लोगों को नजरबंद कर दिया है
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी