आगरा खास खबर,,,,,
“खौफनाक”
चंबल नदी में आठ वर्षीय बालक को निगल गया मगरमच्छ, बाह रेंज में हाई अलर्ट।
चंबल सेंक्चुरी से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। राजाखेड़ा (राजस्थान) के दगरा घाट पर सोमवार को मगरमच्छ ने आठ साल के बालक को निगल लिया। हादसे के बाद चंबल सेंक्च्युरी की बाह रेंज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को चंबल नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि हैचिंग पीरियड में मगरमच्छ हमलावर हो जाते हैं।
बाह के रेंजर आरके सिंह राठौड़ के मुताबिक भोगपुरा, फतेहाबाद के हरभान निषाद का आठ वर्षीय पुत्र अल्केश अपनी ननिहाल दगरा ,राजाखेड़ा गया था। सोमवार को परिजनों के साथ चंबल नदी के किनारे बकरियां चराते समय अल्केश नदी में पानी पी रहा था, तभी झपट्टा मारकर मगरमच्छ ने जबड़े में दबोच लिया। चरवाहों ने शोर मचाया, लेकिन मगरमच्छ अल्केश को नदी में खींच ले गया।
हादसे की सूचना पर राजाखेड़ा के तहसीलदार नाहर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और छानबीन कराई, लेकिन बालक का कुछ बता नहीं चला। बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद आगरा के बाह रेंज में भी अलर्ट कर दिया गया है। बाह के रेंजर ने ग्रामीणों को नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि हैचिंग पीरियड शुरू हो गया है। इस दौरान मगरमच्छ हमलावर हो जाते हैं।
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी