Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

साथियों आप सभी के आशीर्वाद से आपके तुलसी को आंगन मिल गया।

साथियों आप सभी के आशीर्वाद से आपके तुलसी को आंगन मिल गया।

 

सावित्री की शादी के लिए एक छोटी सी मुहिम चलाने पर जिस तरीके से क्षेत्र के सभी आदरणीय लोग हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किये उसके मैं आप सभी बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। आज मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि कोई भी काम बड़ा नही, मन से किया जाय तो ईश्वर तुल्य आप सब सदैव साथ खड़े रहेंगे। धनपतगंज माननीय थानाध्यक्ष आदरणीय मनोज शर्मा जी एक बार कहने पर बिटिया सावित्री आशीर्वाद देने पहुँचे व सहयोग राशि मे 10000 रुपये दिया औरआशीर्वाद में कहा मुझे एक बेटी और मिल गयी , आपका बहुत बहुत धन्यवाद,

दोस्तों आज इस खुशी को बयां करने को मेरे पास शब्द नही है। फिर किसी सावित्री की तलाश जारी रहेगी। फिर आपके सहयोग रहेगा यही अपेक्षा व मेरा विश्वास है। मैं क्षेत्र व अपने समस्त साथियों का आभारी हूँ। उस बेटी का बहुत आभारी हूँ जिसने सेवा मौका दिया।। सबसे बड़ा आभारी का तो मैं भोलेनाथ का हूँ जिन्होंने पूरा करने अपना आशीर्वाद बनाये रखा वस इसी तरह सेवा का अवसर प्रभु देते रहें।

LIVE FM

You may have missed