📒 *प्रेस नोट* 📒
***************************
☀️ *मिशन हौसला* ☀️
🤝 *जनपद चमोली पुलिस* 🤝
***************************
*एक मैसेज पर सहायता करने पहुँची चमोली पुलिस*
***************************
*पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान* महोदय के निर्देशन में *मिशन हौसला* के तहत जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु पुलिस द्वारा किया जा रहा हरसम्भव प्रयास लगातार जारी है, इसी क्रम में कल दिनांक 17/05/2021 को वर्चुअल थाने पर WhatsApp के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कनखुल तल्ला निवासी एक बुजुर्ग महिला श्रीमती रामेश्वरी देवी, उम्र लगभग 65 वर्ष अकेले जीवन यापन कर रही हैं एवं खाद्य सामग्री व दवाई हेतु उन्हें पुलिस की सहायता की आवश्यकता है, उक्त सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया एवं आज दिनांक *क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद* महोदय द्वारा खुद ग्राम कनखुल तल्ला जाकर उक्त महिला का हाल जाना गया एवं उन्हें खाद्य सामग्री एवं दवाईयां उपलब्ध करायी गयी तथा भविष्य़ मे भी हर सम्भव सहायता देने हेतु आश्वासन दिया गया, बुजुर्ग महिला द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग श्री गिरीश चन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us:-
WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram @chamolipolice
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*