पनवाड़ी महोबा
एकमुश्त समाधान के तहत मसूदपुरा गांव में विद्युत विभाग के द्वारा लगाया गया केम्प
विकास खंड पनवाड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसूदपुरा मे
सरकार की मंशा के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मसूदपुरा गांव में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैम्प लगाया जिसमे अवर अभियंता देवकीनदंन आर्य ने बताया कि इस समय सरकार के निर्देशन मे 30 जून तक बिजली के बिलों में ब्याज की सौ परसेंट छूट चल रही है घरेलू एवम ट्यूबेल कनेक्शन में व सभी बकायेदारों के सौ परसेंट छूट चल रही है अवर अभियंता ने बताया कि एक लाख तक का बिल 12 किस्तों में जमा कर सकते है वही अगर एक लाख से नीचे का बिल बकाया है तो उपभोक्ता 6 किस्तों मे अपना विधुत बिल जमा कर सकते है उन्होंने कहा की सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं
आज के केम्प में अवर अभियंता ने बताया कि कुल 5000 हजार रुपए की वसूली की गई जिसमे अभी तक 10 लोगो का विधुत बिल भुगतान किया गया अवर अवर अवर अभियंता पिंकी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा सभी लोग सरकार के निर्दशो का पालन कर जब जरूरत हो तभी विद्युत उपयोग करे वही कई लोगो के विद्युत बिल जमा ना होने के कारण कनेक्शन काटे गए
कैम्प में अवर अभियंता देवकीनंदन आर्य एवं लाईन मैन पंकज तिवारी पंकज नामदेव रिषि यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती