
प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
अफवाह पर ध्यान न दें
अगर कोई गलत अफवाह फैलाये तो तुरंत पुलिस को सूचना दे
शांति और अमन में बाधा डालने व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही
आज दिनांक 16.06.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र व जिलाधिकारी महोदय श्री रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुलतानपुर में धार्मिक गुरुओं, मौलवियों और गणमान्य व्यक्तियों की पीस कमेटी की बैठक कर शुक्रवार की नमाज को आपसी सौहार्द और भाई-चारे के साथ अदा करने की अपील की गई। जिसमें किसी भी अफवाह पर ध्यान न देनें और अगर कोई गलत अफवाह फैलाये तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। यदि किसी भी सोशल साइट पर कोई भ्रामक और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट कोई डालता है या लोगों को उकसाता है या कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों को पहले से चिन्हित कर लिया गया है। फिर भी कोई बवाल करता है तो वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी भी कराई जाएगी, ताकि ऐसे अराजकतत्वों की पहचान करने में आसानी हो और उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा सकें। इस अवसर पर प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी