राष्ट्रीय विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह व द वैदिक ब्रिक संस्थान (अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन)संस्थापक निधि तोमर की एक नई पहल।
कमलेंद्र सिंह का कहना है कि गरीब बच्चों को शिक्षा में मजबूत करने के लिए सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को वर्चुअल माध्यम से नि: शुल्क वैदिक गणित द वैदिक ब्रिक संस्थान(अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन) के माध्यम से पढ़ाने का कार्य शुरू करने जा रहे हैं। वैदिक गणित से बच्चों को गणित के प्रश्नों को जल्दी हल करने में मदद मिलेगी और बच्चों की मानसिक गणना तेज़ होती है। इस पहल से पढ़ाई में रुचि रखने वाले बच्चों को सहयोग मिलेगा, गरीब होने के कारण ऐसे बच्चे अपना ट्यूशन नहीं लगा पाते है और वो पढ़ाई में पिछड़ते चले जाते है। इसलिए कमलेंद्र सिंह और निधि तोमर (एम० एस० सी० गणित, एम० एस० सी० बहुलक विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बी० एड०, एम० एड०, प्रमाणित सरकारी वैदिक गणित प्रशिक्षक, 12 वर्ष शिक्षण अनुभव) ने ये निर्णय लिया है की निधि तोमर स्वयं वर्चुअल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगी। इसकी शुरुआत आगरा जिले के किसी गांव के सरकारी स्कूल से की जाएगी अतः स्कूलों के प्रधान अध्यापकों से भी अनुरोध किया है की इस पहल में आगे आकर अपना सहयोग प्रदान करें जिससे इस पहल से प्रदेश भर के गरीब बच्चो को शिक्षा में मजबूत किया जा सके।
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”