Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा कॉलेज मे विश्व पर्यावरण दिवस पर कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

  • आगरा कॉलेज मे विश्व पर्यावरण दिवस पर कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के कैडेट्स ने महाविद्यालय के मुख्य परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कंपनी कमांडर अमित अग्रवाल के नेतृत्व में 50 से अधिक पौधों को मुख्य उद्यान में लगाया गया।
  • इस अवसर पर कैडेट्स ने पोस्टरों के माध्यम से परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन संभव है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ग्लोबल वार्मिंग को रोकना होगा।
  • इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि भारत में जन, जमीन, जल, जंगल और जानवर को सुरश्चित करने के लिए अनेक स्तर पर प्रयास चल रहे हैं। यदि यह पांचो सुरक्षित रहेंगे तो हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ एवं संरक्षित रहेगा।
  • इस अवसर पर विज्ञान भारती के प्रो मनोज रावत, थे बीके शर्मा, डा आनंद पांडे, डा चंद्रवीर सिंह, डा संध्या अग्रवाल, डा यशस्विता चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
  • यूओ तरुषी सारस्वत, सार्जैंट मोनिका, सार्जैंट संजना, सार्जैंट प्राची पाठक, आलोक सिंह, आलोक देशवार, रोहित कर्दम, यशिका, अलीना, मनु, विशाल, मुबशिरा, पायल, तनु आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया।

विज्ञापन 3

LIVE FM