Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

वृक्षारोपड़ कर मनाया “इंटरनेशनल प्लांट हेल्थ एवं मदर्स डे”, दिया पर्यावरण संरक्षण” का सन्देश

  • वृक्षारोपड़ कर मनाया “इंटरनेशनल प्लांट हेल्थ एवं मदर्स डे”, दिया पर्यावरण संरक्षण” का सन्देश
  • फिरोजाबाद “इंटरनेशनल प्लांट हेल्थ डे”, मदर्स डे एवं समाज सेवी व जर्नलिस्ट कश्मीर सिंह और चर्चित फाउंडेशन प्रांतीय सचिव नीरज देवी की शादी की सालगिरह के अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा रविवार को कोटला रोड़, नगला करन सिंह स्थित बाबा साहब (पी.जी.) महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर “पर्यावरण संरक्षण” का सन्देश दिया।
  • बाल कल्याण समिती सदस्य डॉ. उग्रसेन पांडे, संरक्षण अधिकारी महिला कल्याण विभाग अपर्णा कुलश्रेष्ठ, नगर शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह,सीएमओ कार्यालय से एआरओ धर्मेन्द्र कुमार,चौकी इंचार्ज नालबंद थाना दक्षिण योगेश गौतम, समाज कल्याण विभाग सहायक लिपिक शिवकुमार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कैला देवी मंदिर से बी.के. खुशी एवं अंजना गुप्ता, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन सचिव नीरज देवी कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह विद्यालय के प्रबंधक सूरज किरन सच्चिदानंद व अन्य प्रबुद्ध जनों ने रेड टेप मूवमेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • बाल कल्याण समिति सदस्य एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. उग्रसेन पांडे, नगर शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह, एस. आर. के पीजी कॉलेज के प्रो. अमर प्रकाश सिंह ने “इंटरनेशनल प्लांट हेल्थ डे” एवं मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि, ग्लोबल वार्मिंग एवं तेजी से हो रहे जलवायू परिर्वतन को रोकने और पौधों के संरक्षण के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन पौधों के स्वास्थ्य के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ पौधों के स्वास्थ्य, जैव विविधता और पर्यावरण की रक्षा करने और खाद्य सुरक्षा और टिकाऊ व्यापार सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।
  • महिला कल्याण विभाग की संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि, ग्लोबल वार्मिंग एवं तेजी से हो रहे जलवायू परिर्वतन को गंभीरता से लेते हुए किसी भी धार्मिक, मांगलिक या अन्य कार्यक्रमों के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और कम से कम तीन वर्ष तक उसकी विशेष देख रेख व सुरक्षा करें।
  • प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कैला देवी मंदिर से बी.के. खुशी ने कहा कि, प्रकृति हमारी मां है। जिसने, अपने 5 तत्वों से हमारे शरीर की रचना की है और सदा हमें जीवन भी प्रदान करती है। इसलिए, यह भाइयों और बहनों का धर्म व कर्तव्य है कि, स्वयं की देख रेख़ में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती मां का श्रृंगार करें और उनकी रक्षा करें।
  • इस अवसर पर मुख्य रूप से जन आधार कल्याण समिति सदस्य विजय वर्मा, मयंक वर्मा, सौरभ अग्रवाल (डिशू), भुवनेश, साबिर,कुंजी फोटो स्टूडियो, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र, राजू व अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे।
  • ब्यूरो चीफ: भुवनेश कुमार

LIVE FM

You may have missed