लोक सभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा रामकृष्ण नगर में मंगलवार को हस् ताक्षर अभियान चलाया गया
लोक सभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा रामकृष्ण नगर में मंगलवार को हस् ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी ने तृतीय चरण में 7 मई को अपने अपने बूथ वोट डालने का संकल्प लिया।
ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि, वोट का अधिकार हमें देश के लोकतांत्रिक अधिकार के रूप में मिला है। 7 मई को बूथ पर जाकर जाति-धर्म और लोभ से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। जिससे, सही प्रत्याशी का चयन हो सके।
विशाल गौतम ने कहा कि, मतदान करने से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। नए मतदाताओं को इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललिता देवी, रेखा रानी, सुमन गौतम, आर्यन शर्मा, शिखा शर्मा, चंद्रावती, सेठानी, कपूरी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*