मा० न्यायालय के बार बार तलब किये जाने के बाद भी हाजिर न होने वाले वारण्टी अभि० को थाना उत्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सौरभ दीक्षित के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर हिमांशु गौरव के सफल पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मा० प्रथम अपर परिवार न्यायालय के बार बार तलब किये जाने के बाद भी वाद सं० 1817/22 धारा 125 (3) में तारीख पेशी पर हाजिर न होने वाले वारण्टी अभियुक्त 27 वर्षीय पवन पुत्र दरियाब सिंह नि० इन्द्रपुरी नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी उ0नि0 अशोक कुमार, का0 363 देवेन्द्र सिंह, का0 1168 रोहन दीक्षित शामिल थे।
थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि, अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही