मा० न्यायालय के बार बार तलब किये जाने के बाद भी हाजिर न होने वाले वारण्टी अभि० को थाना उत्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सौरभ दीक्षित के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर हिमांशु गौरव के सफल पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मा० प्रथम अपर परिवार न्यायालय के बार बार तलब किये जाने के बाद भी वाद सं० 1817/22 धारा 125 (3) में तारीख पेशी पर हाजिर न होने वाले वारण्टी अभियुक्त 27 वर्षीय पवन पुत्र दरियाब सिंह नि० इन्द्रपुरी नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी उ0नि0 अशोक कुमार, का0 363 देवेन्द्र सिंह, का0 1168 रोहन दीक्षित शामिल थे।
थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि, अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*