साधु संतों ने रामलला और बजरंगबली के साथ खेली होली,जमकर उड़े अबीर गुलाल
अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में बुधवार को रंगभरी एकादशी पर साधु संतों ने रामलला और बजरंगबली के साथ होली के रंग में रंग गए हैं।इस बार रंगोत्सव के उल्लास में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी भी बयां हो रही है।मंदिरों में साधु संतों ने अबीर गुलाल उड़ाकर रंगोत्सव की मुनादी की।
रंगभरी एकादशी पर्व पर परंपरागत रूप से हनुमानगढ़ी में सर्वप्रथम बजरंगबली की विधिवत पूजा-अर्चना और शृंगार के बाद अबीर गुलाल लगाया गया।फिर बजरंगबली के निशान और छड़ी की पूजा-आरती की गई।नागा साधुओं ने बजरंगबली को अबीर गुलाल चढ़ाकर श्रद्धा निवेदित करने के बाद शोभायात्रा निकाली।
संतों ने बजरंगबली को अबीरगुलाल अर्पित कर रामनगरी अयोध्या में रंगोत्सव के आगाज की अनुमति मांगी। इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए। जमकर अबीर गुलाल उड़ा।संतों के साथ भक्त भी आस्था में मग्न होकर नृत्य करते हुए नजर आए।
इसके बाद नागा साधुओं की टोली सड़कों पर निकली, संतों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया, विभिन्न करतब भी दिखाए। रास्ते में जो मिला उसे अबीर गुलाल लगाया।इसे लोग बजरंगबली का प्रसाद समझकर आनंदित होते रहे।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*