Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

रेल की टिकट खिड़की हुई कैशलेस , यात्रियों में लोकप्रिय हो रही क्यूआर कोड पेमेंट की सुविधा 

रेल की टिकट खिड़की हुई कैशलेस , यात्रियों में लोकप्रिय हो रही क्यूआर कोड पेमेंट की सुविधा 

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमन वर्मा के निर्देशन में डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए आगरा मंडल ने आगरा छावनी स्टेशन पर कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से अनारक्षित टिकट व प्लेटफ़ॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान की है | यह सुविधा एक स्पेशल कैश लेस काउंटर के माध्यम से दी जा रही है जहां क्यू आर कोड स्कैनर के साथ फेयर डिस्प्ले भी लगाया गया है , जिसमें यात्री अपना किराया स्क्रीन पर देख सकते है एवं ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है जो की रेलवे एवं यात्रियों के मध्य पारदर्शिता को बढ़ावा देता है | सिर्फ यही नहीं, यात्रियों को आगरा मंडल के सभी स्टेशनो (आगरा छावनी , आगरा किला, मथुरा जं. इत्यादि ) में खान पान की सामग्री खरीदकर क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस भुगतान कर सकते है | इसके अलावा पार्किंग सुविधा का भुगतान भी क्यू आर कोड के माध्यम से कैशलेस तरीके से किया जा सकता है |यदि यात्री पे एंड यूज़ शौचालय का उपयोग करते है तो इसका भुगतान भी कैश लेस पेमेंट के माध्यम से कर सकते है | 

कैश लेस पेमेंट का फ़ायदा यह है की इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और खुले पैसो का झंझट भी नही रहेगा | स्मार्ट फ़ोन की बढ़ती उपलब्धता के साथ ही क्यूआर कोड / यू पी आई पेमेंट सभी के लिए सुलभ और आसान हो गया है | इसी क्रम में बढ़ती टेक्नोलॉजी से कंधे से कंधा मिलाते हुए आगरा मंडल ने क्यूआर कोड / यू पी आई पेमेंट को टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध करवा दिया है |

विज्ञापन 3

LIVE FM