विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब आगरा के तत्वाधान में कक्षा 9 से 12 तक के मेधावी विद्यार्थियों हेतु वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान का आयोजन केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम फरह ,मथुरा में दिनांक 13.03.2024 को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ,मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा दिनेश कुमार की सहमति एवं मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से किया गया जिसमें जनपद के लगभग 15 विद्यालयों से आए 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया l भ्रमण का शुभारंभ डॉ.आलोक जैन, एसपीएस सिसोदिया ,सुधीर जैन , डॉ.घनश्याम सिंह,रिनेश मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों की सुरक्षित यात्रा एवं सफल कार्यक्रम की कामना करते हुए उन्हें रवाना किया lजिला विज्ञान क्लब आगरा, समन्वयक डॉ. निखिल जैन ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना व साथ ही अन्य महत्वपूर्ण संबंधित जानकारी से विद्यार्थियों को लाभान्वित कराना है lसंस्थान के डॉ.भुवनेश्वर राय एवं डॉ.अनुपम कृष्ण दीक्षित, प्रधान वैज्ञानिक ने विद्यार्थियों को व्याख्यान में कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जो न सिर्फ एक संबंधित व्यवसायी को पता होना चाहिए बल्कि एक आम जन को भी इसकी जानकारी होनी चाहिएl उन्होंने बकरियों की प्रजातियों, शोध, आईवीएफ तकनीक ,वर्तमान समय से डबल लेयर मांस, बुंदेलखंडी, बीटल आदि प्रजातियों, किसानों को दिये जाने वाले परीक्षण तथा बकरियों से बनने वाले डेयरी उत्पाद के बारे में विस्तृत में जानकारी दी जो विद्यार्थियों के लिए बहुत ही रुचिकर व उत्साहवर्धक रही और वह इसे भविष्य में अपने करियर के रूप में भी अपना सकते हैं lकार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित कर एक फीडबैक फॉर्म भराया गया जिससे उनके सुझावों व अर्जित ज्ञान की जानकारी का पता लगाया जा सके lभ्रमण के दौरान राहुल सारस्वत, सीताराम वर्मा, प्रज्ञा राय ,निधि गोयल ,अनु वर्मा ,श्वेता शांत सुनीता अग्रवाल ,कुलदीप सिंह वर्मा ,विक्रम सिंह चौधरी ,अजय सोनी आदि उपस्थित रहेl
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*