ठाकुर मोनू परमार पुत्र राजेश सिंह परमार फौजी ग्राम रसूलपुर
द्वारा,बस्तियों में गांव जाकर घर-घर 100 कंबल वितरण का कार्य किया
आगरा ।फतेहाबाद के बस्तियों में गांव में जाकर घर-घर 100 कंबल वितरण का कार्य किया
आज सुबह फतेहाबाद की समाजसेवी मोनू परमार ठाकुर इन्होंने फतेहाबाद नगर की बस्तियों में गांव में जाकर घर-घर कंबल वितरण की जिसमें समाज सेवी मोनू परमार ठाकुर पुत्र राजेश सिंह परमार फौजी ग्राम रसूलपुर इन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है”। जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं, जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं वे सच्चे मानव होते हंै।गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम आज सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले बेसहारा निर्धन परिवार को सर्दी से बचने को कंबल वितरण किया गये। साथ में मौजूद रहे भाई अजय परमार मोहित परमार गौरव परमार अभय परमार अधिक परमार परिवार मौजूद रहा
फतेहाबाद से कासिम मलिक रिपोर्टर
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती