आगरा के कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला मिश्रान में एक गाय असहाय अवस्था में गिर गई तथा नाली से निकलने में असमर्थ हो गई ऐसी स्थिति में मोहल्ले के लोगों ने तमाम प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली उसके बाद गौ सेवक मनोज गुप्ता को फोन लगाया गया। उनके प्रयासों से पशु चिकित्सक डॉक्टर गीतम सिंह काफी दूर से गो माता का इलाज करने पहुंचे ।उन्होंने अपनी ओर से गौ माता को ठीक करने के लिए कई इंजेक्शन लगाए। मोहल्ले के लोगों ने डॉक्टर गीतम सिंह को आने-जाने का खर्च एवं दवा के पैसे देने का लाख प्रयास किया, परंतु उन्होंने एक भी रुपया लेने से इनकार कर दिया। ऐसे पशु चिकित्सक को लाख-लाख साधूवाद….. जो भीषण ठंड की परवाह न करते हुए पहुंचे
कासिम मलिक रिपोर्ट फतेहाबाद से
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय