Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का किया गया निरीक्षण।*

*आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का किया गया निरीक्षण।*

 

*जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के दिये गये सख्त निर्देश।*

 

सुलतानपुर 12 जनवरी/आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत चल रहे अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि के कार्यों का जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गोपालदास पुल का निर्माण कार्य 15 जनवरी, 2024 तक पूर्ण कर आम जनमानस के लिये खोल दिया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तिकोनिया पार्क से पयागीपुर चौराहे तक हटाये गये अतिक्रमण कार्य के अवलोकन के दौरान शाहगंज चौकी के पास फुटपाथ पर फल विक्रेता व चाय की दुकान को फुटपाथ से दूर हटाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब कोई भी फुटपाथ पर दुकान नहीं लगायेगा और न ही दुकानों के सामने पार्किंग की जायेगी।

सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पयागीपुर चौराहे से अमेठी बार्डर तक चल रहे साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई अभियान का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बचे हुए कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रोड पर अवैध पार्क किये गये ऑटो रिक्शा/टेम्पो/बाइक आदि का चालान करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पर दुबारा फिर से अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित किया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राम वन पथ गमन मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को जनसहभागिता हेतु प्रेरित किया जाय। सभी स्थानों का सौंदर्यीकरण कराया जाय तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह ने अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को रोड के किनारे फुटपाथ पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाने के निर्देश दिये तथा डिवाइडर की साफ-सफाई व पेन्टिंग के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिये गये। पिछले एक हफ्ते से चल रहे अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का बेहतर परिणाम रहा है। इससे आम जनमानस को आवागमन में सहूलियत मिली है। इस दौरान सभी पेट्रोल पम्पों/रेस्टोरेन्ट आदि पर शौंचालय की साफ-सफाई, सजावटी लाइटें लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग द्वारा जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से सभी प्रकार के अतिक्रमण व मलबा हटाने, रोड की धुलाई, डिवाइडर पर पेन्टिंग आदि का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा पयागीपुर क्रासिंग व गोपालदास पुल के पास ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य आज पूर्ण कर लिया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा सभी रूटों पर लगी अवैध होर्डिंग्स को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, सीओ सिटी शिवम मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन 3

LIVE FM