Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सराहनीय कार्य – थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के ड्यूटीरत कर्मचारियों ने रेलयात्रियों का लाखों का समान किया सुपुर्द।*

 

*सराहनीय कार्य – थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के ड्यूटीरत कर्मचारियों ने रेलयात्रियों का लाखों का समान किया सुपुर्द।*

 

उ0प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिएश्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज लखनऊ के निर्देशन में,श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज लखनऊ के पर्यवेक्षण एंव पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में खोये हुये व्यक्तियों/वस्तुओ के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 समर बहादुर सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में —-

 

दिनांक 07.01.2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैटं पर एक महिला जिसका नाम अरनाचलम पति मुरनगन निवासी 5-160 ई कुसुम पुसुम पौन नगर वैरावी कुलम अम्बसमुरदम तालुक ,तमिलनाडु ने सूचना दी कि मेरा एकपिट्टू बैग अमेरिकन टुरिस्टर रंग नैवी ब्लू जिसमें मेरे *25000 रु0 व एक चैन सोने की* , एक अंगूठी सोने की , 02 पानी मिल्टन की बोतल , एक पानी गर्म करने वाली केतली , कपडे , कैन्टीन कार्ड , आधार कार्ड , आईडी कार्ड ,हैजो आज प्लेटफार्म नंबर एक पर खो गया हैसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त बैग को तलाश कर मय सामान केहै0का0 631 अमित दीक्षित , का0 727 तिलक नारायण , बैग स्वामी अरनाचलम उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । बैग स्वामी द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये जीआरपी आगरा कैंट की भूरि -भूरि प्रशंसा की ।

*सुपुर्द किया सामान*

1. *25000 रु0*

2. *एक चैन सोने की*

3. *एक अंगूठी सोने की*

4. *अन्य जरुरी कागजात व डेली यूज का सामान*

*सामान सुपुर्द करने वाली टीम*

1. है0का0 631 अमित दीक्षित

2. का0 727 तिलक नारायण

विज्ञापन 3

LIVE FM