Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में जल्द विकास की धारा बहने वाली हैं.शासन ने मंदिर और क्षेत्र में सुंदरता विकसित करने के लिए ₹3.54 करोड़ रुपए की सौगात दी हैं.जिससे जल्द बाबा मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों को सुंदरता के साथ सुविधाओं की का अहसास होगा.

 

 

आगरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में जल्द विकास की धारा बहने वाली हैं.शासन ने मंदिर और क्षेत्र में सुंदरता विकसित करने के लिए ₹3.54 करोड़ रुपए की सौगात दी हैं.जिससे जल्द बाबा मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों को सुंदरता के साथ सुविधाओं की का अहसास होगा.यह सभी विकास कार्य नगर निगम की ओर से कराए जाएंगे.वही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर करने की मांग की गई है.

 

मनकामेश्वर महादेव मंदिर के लिए ₹3.54 करोड़ की सौगात

 

आगरा के प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर को जल्द कॉरिडोर में बदला जाएगा.सकरी गलियों और मुख्य मार्ग पर सुंदर चित्रकला, रंग-बिरंगी रोशनी,दुकानों पर मार्बल कार्य सहित भक्तों को सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेगी.जिसके लिए नगर निगम ने ₹3.54 करोड़ रुपए का बजट पास किया हैं.जिससे बाबा मनकामेश्वर नाथ महादेव के भक्तों में खुशी की लहर हैं.इस विषय पर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया हैं.उनका कहना हैं कि मनकामेश्वर नाथ पूरे आगरा के आस्था के केंद्र हैं.यहां हर रोज सैकड़ो भक्त बाबा के दर्शन को उमड़ते हैं.लेकिन सकरी गालियां,टूटा मार्ग और गंदगी देखकर भक्तों का मन विचलित हो जाता था.हमने मांग की थी कि मंदिर पर विकास कार्य कराए जाएं.क्षेत्रीय पार्षदों ने सदन में मंदिर के विकास की मांग उठाई.जिसके बाद मेयर और नगरायुक्त ने ₹3.54 करोड़ का बजट मंदिर के विकास के लिए स्वीकृत किया हैं.इस बजट से आस-पास के क्षेत्रों को सजाया और संवारा जाएगा.सभी मुख्य मार्गों को बनवाया जाएगा.दुकानों पर एक ही रंग के मार्बल लगवाए जाएंगे.दीवारों पर धार्मिक आकृति के साथ रंग-बिरंगी रोशनी भी लगाई जाएगी.

 

मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की भी मांग

 

मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पुरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जामा मस्जिद मेट्रो का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर के नाम पर रखने की मांग की हैं.उनका कहना हैं कि मुख्यमंत्री जब भूमिगत मेट्रो की खुदाई मशीनों का उद्घाटन करने आये थे तब भी यह मांग उनके समक्ष रखी गई थी.उन्होंने भी इस पर स्वीकृति जाहिर की थी.लेकिन अब तक मेट्रो स्टेशन का नाम जामा मस्जिद के नाम पर हैं.हमारी मांग है कि सरकार जल्द मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर कर दे.जिससे भक्तों की आस्था को ठेस न लगे.विकास के साथ मेट्रो स्टेशन पर भी बाबा मनकामेश्वर नाथ के नाम की ध्वजा लहराए.

LIVE FM

You may have missed