संस्कार ग्लोवल स्कूल ऐनूयल फन्सन का आयोजन स्वामी लीला शाह हाॅल कृष्ण गौशाला के पास हुआ
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लेकर अपने अन्दर के टेलेन्ट को बहार निकाला और ऐनूयल फन्सन के मंच की शोभा बढ़ाई
बही रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने झांसी की रानी का किरदार भी निभाया एवं कुछ तरह तरह के देश भक्ति गीतों व फिल्मी गानों पर नृत्य कर अपने अन्दर के हुनर को जगाया
साथ ही मे संस्कार ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य शीतल खुराना ने बताया ये कार्यक्रम हम ईसी तरह हर बर्ष कराते आ रहे है
हमें काफी प्रशंसा होती है हमारे स्कूल के बच्चों मे कितना टेलेन्ट है इससे यह देखने को मिल जाता है
जैसे हमारे स्कूल का नाम संस्कार ग्लोबल स्कूल है उसी के अनुसार हम बच्चों को संस्कार व शिक्षा देने का कार्य करते हैं और बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकते हैं
मुख्य रूप से उपस्थित,,राजीव खुराना ने अपने सभी स्कूल के बच्चों के माता =पिताओ को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई उसका धन्यवाद दिया
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय