श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल बना चैंपियन।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ में क्रिकेट मैच खेला गया ।स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया ।पहला मैच अलीगढ क्रिकेट स्कूल और श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच 30 ओवर मैच खेला गया। ऐ सी एस बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में सभी विकेट खो कर 109 रन बनाए जिसमे ऋषभ 35 , शिवम राजपूत 21, हर्ष शर्मा 16 रनो का योगदान दिया ।श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल गेंदबाजी करते हुए नमन गुप्ता 6 विकेट ,अथर्व वार्ष्णेय 2 विकेट ,आयुष विक्रम 1, युवी 1 विकेट ।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 112 रन बनाए जिसमे यश वर्मा 18 रन,पवन 16 रन ,युवी 18 रन ,विहान पवरेजा 15 रनो का योगदान दिया।अलीगढ क्रिकेट स्कूल गेंदबाजी करते हुए हर्ष 2 ,शिवंम 2 विकेट लिए ।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
दूसरा मैच श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल एवं डायनामिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।डायनामिक क्रिकेट अकादमी बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट से 113 रन बनाए जिसमे दिपांशु अग्रवाल 48 रन ,हिमांशु 11 रन ,निशांत 10 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल की ओर से पवन कुमार 4 विकेट ,जितेंद्र कुमार 3 विकेट ,हिमांशु 1 विकेट लिए।
श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल 19 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन बना लिए जिसमे यश वर्मा 52 रन ,रोहित कुमार 34 रन ,तरुन उपाध्याय 11 रनो का योगदान दिया।डायनामिक क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श 3 विकेट ,राहुल कुमार 3 विकेट लिए।
श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया।
इस मौके पर श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी कोच रिंकू दीक्षित उपस्थित रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय