नगर पालिका ने चलाया विशेष अभियान, वायु प्रदूषण फैलाने और अतिक्रमण करने वालों पर की लगाया गया जुर्माना
फिरोजाबाद । जनपद की तहसील टूंडला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए “अतिक्रमण हटाओ अभियान” में वायु प्रदूषण फैलाने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है। जिसमें, गायशीराम हलवाई स्टेशन टूंडला रुपये 1000, बांके बिहारी मिष्ठान भंडार बिहारी बिलास टूण्डला रुपये 1000, अतिक्रमण जुर्माना अमर बैंड रुपये 500, शाकिर रुपये 1000, नदीम अतिक्रमण रुपये 500, लच्छू जैन अतिक्रमण जुर्माना रुपये 1000 लगाया गया।
नगर पालिका द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान मुख्य रूप से प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, जलकल प्रभारी नरसिंह, नवल किशोर, पकंज, सत्यम आर0पी0 सिंह व अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय