Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

नगर पालिका ने चलाया विशेष अभियान, वायु प्रदूषण फैलाने और अतिक्रमण करने वालों पर की लगाया गया जुर्माना

नगर पालिका ने चलाया विशेष अभियान, वायु प्रदूषण फैलाने और अतिक्रमण करने वालों पर की लगाया गया जुर्माना

फिरोजाबाद । जनपद की तहसील टूंडला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए “अतिक्रमण हटाओ अभियान” में वायु प्रदूषण फैलाने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है। जिसमें, गायशीराम हलवाई स्टेशन टूंडला रुपये 1000, बांके बिहारी मिष्ठान भंडार बिहारी बिलास टूण्डला रुपये 1000, अतिक्रमण जुर्माना अमर बैंड रुपये 500, शाकिर रुपये 1000, नदीम अतिक्रमण रुपये 500, लच्छू जैन अतिक्रमण जुर्माना रुपये 1000 लगाया गया।

 

नगर पालिका द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान मुख्य रूप से प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, जलकल प्रभारी नरसिंह, नवल किशोर, पकंज, सत्यम आर0पी0 सिंह व अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

LIVE FM

You may have missed