आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता डॉ सुकेश गुप्ता डीटीओ ने की। तथा एचआईवी एड्स के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ तथा आईसीटीसी के काउंसलरों का भी अनुभव को साझा किया गया।
जिस पर आगरा पॉजिटिव पीपल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि संस्था 2007 से एचआईवी पॉजिटिव लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य बीते वर्षों से करती चली आ रही है तथा उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रही है तथा इस समय भी संस्था में 5493 क्लाइंट संस्था के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। संस्था का कार्य एचआईव पॉजिटिव लोगो को समय पर ऐ आर टी के साथ लिंक करना तथा जो क्लाइंट अपनी ऐ आर टी लेना छोड़ देते हैं उनको द्वारा से ऐ आर टी सेंटर पर लिंक करना है! जिससे कि वह अपनी दवाइयां सुचारू रूप से खा सकें।
तथा बाद में हस्ताक्षर अभियान को चलाया गया एचआईवी एड्स के क्षेत्र से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम के दौरान। डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ एवं दिशा यूनिट से दीप्ति जी एवं एचआईवी टीवी कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह एवं शशि पौडवाल आगरा पॉजिटिव पीपल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल राठौर एवं हेल्थ प्रमोटर रमाशंकर एचआईवी के क्षेत्र में कार्य कर रहे समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*