
फिरोजाबाद मे”राष्ट्रीय शिक्षा नीति अनुसंधान एवं विकास समिति प्रकोष्ठ” द्वारा मंगलवार को दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में “शोध पद्धति” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर प्रीति अग्रवाल, प्रोफेसर रंजना राजपूत, डॉक्टर छाया बाजपेई, डॉक्टर ज्योति अग्रवाल, डॉ श्वेता राय, प्रिया, सरिता शर्मा, नीतू सिंह, संध्या चतुर्वेदी सहित स्नातक परास्नातक की 95 सहित शोध छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन निधि गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने शोध पद्धति के मूलभूत चरणों की व्याख्या करते हुए स्नातक परास्नातक तथा शोध स्तर पर शोध कार्य हेतु किस प्रकार शोध पद्धति का अलग-अलग प्रकार से प्रयोग करते हैं, प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।
फाइनेंशियल के दूसरे चरण में प्रोफेसर विनोद कुमार ने कला एवं सामाजिक अध्ययन क्षेत्र के विभिन्न विषयों में शोध का किस प्रकार क्रियान्वयन करते हैं तथा क्या-क्या सावधानियां ध्यान में रखते हैं, बहुत ही सरल तथा संक्षिप्त शब्दों में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने दोनों अतिथियों का छात्राओं को शोध संबंधित जानकारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा दोनों वक्ताओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर विनीता गुप्ता द्वारा किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर विनोद कुमार शिक्षाशास्त्र विभाग, आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा तथा प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल, अर्थशास्त्र विभाग, एस.आर.के. पी.जी. कॉलेज, फिरोजाबाद से रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजिका प्रोफेसर विनीता गुप्ता, सहसंयोजक प्रोफेसर निशा अग्रवाल एवं प्रोफेसर प्रेमलता तथा अनुसंधान समिति के सदस्य डॉक्टर शिप्रा सिंह, डॉक्टर शारदा व अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गय।
जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षता का जन्मदिन, किया मिष्ठान वितरण