Sat. Nov 2nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ सेना का जवान खाते से लाखों रुपए साफ…

आगरा मे साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ सेना का जवान खाते से लाखों रुपए साफ…

नौसेना में सेवा दे चुके रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शिशुपाल सिंह का बैंक खाता चंद मिनटों में साफ हो गया, जब इस घटना के बारे में उनको पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई रिटायर शिशुपाल सिंह ने बताया कि 18 मार्च को वह फास्ट ट्रेक बना रहे थे तभी मैंने एक लिंक डाउनलोड किया और चंद मिनटों में खाते से लाखों रुपए साफ हो गये जब तक कुछ कर पाते खाते से ₹686458 रुपए साफ हो गए। जिसकी शिकायत नौसेना रिटायरमेंट शिशुपाल सिंह ने साइबर क्राइम कार्यालय आगरा कराई लेकिन महज आश्वासन ही मिला करीब 3 महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई

थाना ताजगंज क्षेत्र एकता पुलिस चौकी 42a आश्रय पुरम निवासी शीशपाल सिंह ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है उनका कहना है कि देश सेवा कर कठिन परिश्रम से पैसा इकट्ठा किया था जो पल भर में साइबर अपराधियों ने छीन लिया।

वही वह चाहते हैं कि आगरा प्रशासन साइबर फ्रॉड करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें
जिससे उनका पैसा उन्हें वापस मिल सके आपको बता दें कि आगरा में साइबर फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं आगरा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी साइबर अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है अब देखने वाली बात होगी क्या सेना के जवान का पैसा उन्हें वापस मिल पाएगा क्या साइबर अपराधियों पर कार्रवाई हो पाएगी !

LIVE FM

You may have missed