
आगरा मे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 के अंतर्गत एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में वरिष्ठ कलाकार कलाकार प्रोफेसर डॉ रेखा कक्कड़ विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा ने मिट्टी के माध्यम से कलाकृति का निर्माण करना सिखाया तथा बच्चों को मूर्ति तथा अन्य कलाकृति के निर्माण की विधि एवं बारीकियों से अवगत कराया । उन्होंने ने कहा कि कला जीवन का अभिन्न अंग है, हम विभिन्न तकनीक माध्यमों के द्वारा एक कलाकृति का निर्माण कर सकते हैं। जो भी हमें आसपास उपलब्ध होता है उसे हम कलात्मक रूप मे प्रस्तुत कर के एक नवीन कलाकृति का निर्माण किया जा सकता है। कार्यशाला की संयोजिका डॉ रश्मि सक्सेना बताया कि बच्चे विभिन्न प्रकार के टेक्सचर का प्रयोग विभिन्न माध्यम से कर रहे हैं। और नई नई तकनीकों को सीखने में उनकी अंदर ललक एवं जिज्ञासा देखते ही बनती है , डॉ रेखा कक्कड़ ने कार्य कर रहे शिक्षार्थियों की कलाकृतियों का भी अवलोकन किया।वी एस स्पोर्ट एकेडमी के हेड कोच विक्रम सक्सेना रेनू गुप्ता, रुचि गुप्ताके साथ शिक्षार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही
More Stories
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर
जगवीर सिंह तोमर महामंत्री किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को बढ़ाया आगे