आगरा मे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 के अंतर्गत एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में वरिष्ठ कलाकार कलाकार प्रोफेसर डॉ रेखा कक्कड़ विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा ने मिट्टी के माध्यम से कलाकृति का निर्माण करना सिखाया तथा बच्चों को मूर्ति तथा अन्य कलाकृति के निर्माण की विधि एवं बारीकियों से अवगत कराया । उन्होंने ने कहा कि कला जीवन का अभिन्न अंग है, हम विभिन्न तकनीक माध्यमों के द्वारा एक कलाकृति का निर्माण कर सकते हैं। जो भी हमें आसपास उपलब्ध होता है उसे हम कलात्मक रूप मे प्रस्तुत कर के एक नवीन कलाकृति का निर्माण किया जा सकता है। कार्यशाला की संयोजिका डॉ रश्मि सक्सेना बताया कि बच्चे विभिन्न प्रकार के टेक्सचर का प्रयोग विभिन्न माध्यम से कर रहे हैं। और नई नई तकनीकों को सीखने में उनकी अंदर ललक एवं जिज्ञासा देखते ही बनती है , डॉ रेखा कक्कड़ ने कार्य कर रहे शिक्षार्थियों की कलाकृतियों का भी अवलोकन किया।वी एस स्पोर्ट एकेडमी के हेड कोच विक्रम सक्सेना रेनू गुप्ता, रुचि गुप्ताके साथ शिक्षार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*