जिलाधिकारी आगरा अपर पुलिस आयुक्त ने समाधान दिवस खेरागढ़ में सुनी लोगों की फरियाद
खेरागढ़: उत्तर प्रदेश के कमिश्नरेट आगरा की खेरागढ़ तहसील मे लगा संपूर्ण समाधान दिवस। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल ने की। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आगरा केशव चौधरी एवं जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल तथा अन्य अधिकारीगण सहित संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत तहसील खेरागढ़ में लोगों की फरियाद सुनी एवं समस्याओं के तत्काल व गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत है राजस्व विभाग इकत्तर, पुलिस विभाग उनतीस,विकास विभाग तेईस,विद्युत विभाग चार,शिक्षा विभाग चार,वन विभाग एक,श्रम विभाग एक, सिंचाई विभाग एक,नगर पंचायत एक, पीडब्ल्यूडी दो, पीएमजेएसवाई एक,दिव्यांग कल्याण अधिकारी एक,जल निगम एक, कुल मिलाकर एक सौ चालीस शिकायतें आई। मौके पर छब्बीस शिकायतों का निस्तारण किया गया। संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आई शिकायतों के बारे में तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के लिए सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी आगरा ने कहा कि अगर दोबारा शिकायत मिली तो संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती