
बिहार के कटिहार जिले के मसूद रजा खान को बनाया गया जेएनयू मे एन.एस.यु.आइ का उपाध्यक्ष
देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्विद्यालय जवाहरलाल नेहरू मे मसूद रजा खान को कॉंग्रेस की छात्रः इकाई नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एन.एस.यु.आइ) का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है!
मूलरूप से बिहार के कटिहार शहर के लड़कनीयां टोला के रहने वाले मसूद ने जेएनयू से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है है और अभी वर्तमान मे वो जेएनयू से ही पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं! वही मसूद रजा खान ने बताया कि वो लगातार चार वर्षों से एन.एस.यु.आइ के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और इसी तरह से आगे भी छात्रः व पार्टी हित मे अपना कार्य जारी रखेंगे! बताते चलें कि इससे पुर्व मे मसूद जी जेएनयू एन.एस.यु.आइ मे महासचिव के रूप में कार्यरत थे!
मसूद रजा खान ने निरंतर अपने संघटन के किए पुरजोर मेहनत की जिसका परिणाम है कि उन्हें उपाध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है! वही उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए एन.एस.यु.आइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, जेएनयू एन.एस.यु.आइ अध्यक्ष सुधांशु शेखर और अपने प्रभारी विनय यादव जी का शुक्रिया अदा किया साथ ही कहा की उन्हें जो ये जिम्मेदारी मिली है उस पर खड़ा उतरने का वे भरसक प्रयास करेंगे!
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा