Sun. Dec 10th, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा में नवनिर्मित सड़क उखड़ी, बीजेपी नेता और pwd अधिकारियों में नोकझोंक*

*आगरा में नवनिर्मित सड़क उखड़ी, बीजेपी नेता और pwd अधिकारियों में नोकझोंक*

एंकर। आगरा में इरादतनगर से मिहावा मोतीपुरा का मुख्य मार्ग जो करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से जर्जर हालत मे पडा हुआ था।ग्रामीणो की शिकायतो के बाद जब निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत शिरु हुआ। तो ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर सडक पर महज लीपापोती की जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाते हुऐ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शशांक शर्मा और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों में नोक झोंक हुई ।

दरअसल आपको बता दें राजस्थान बोर्डर के समीप स्थित ये गांव करीब एक दशक से अपने मुख्य मार्ग के निर्माण को तरस रहे थे। लोगो की मेहनत रंग लायी।और सडक निर्माण कार्य शुरू हो गया।किन्तु ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर स्थानीय लोगो ने एवं बीजेपी नेता ने नाराजगी जताई है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शशांक शर्मा, नरेश त्यागी,मुन्नालाल गालव प्रधान प्रतिनिधि , शैलेंद्र त्यागी, सीआर त्रिपाठी, रामबरन कुशवाह, बृजमोहन कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे

आगरा के सैया ब्लाक के इरादत नगर मिहावा रोड का मामला

 

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed