Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

राज्य सूचना आयुक्त ने आगरा व अलीगढ़ मण्डल के विभिन्न लम्बित पड़े 105 प्रकरणों का किया निस्तारण।

 

राज्य सूचना आयुक्त ने आगरा व अलीगढ़ मण्डल के विभिन्न लम्बित पड़े 105 प्रकरणों का किया निस्तारण।

आगरा मे आज सुनवाई के द्वितीय दिन राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती द्वारा आगरा व अलीगढ़ मंडल से संबंधित द्वितीय अपीलों व शिकायतों की विकेन्द्रीकरण सुनवाई मंडलायुक्त सभागार में की गई, जिसमें 105 अपीलों को सुनकर 80 प्रतिशत मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आयुक्त द्वारा 04 घंटे की सुनवाई के दौरान कई जन सूचना अधिकारियों को ससमय सूचना न उपलब्ध कराने पर फटकार भी लगाई। साथ ही जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा वादकारियों की सहूलियत के लिए मण्डल भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इससे वादकारियों को लंबे समय से लंबित मामलों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। इससे उनकी ऊर्जा, धन एवं समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि जन सूचना अधिकार अधिनियम सभी लोक प्राधिकारियों पर लागू होता है। अधिकारी किसी भी स्तर का क्यों न हो, यदि जन सूचना अधिकार अधिनियम का पालन नहीं करता है तो आयोग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सूचित किया है कि 19 मई तक सूचना अधिकार से सम्बन्धित प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी।
इस अवसर पर पेशकार अनिल त्रिखा, निजी सचिव अंकीश पांडेय, ऋषभ सिंह सहित विभिन्न विभागों के जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed