जी-20 सेल्फी कॉन्टेस्ट आगरा के विजेताओं को जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया सम्मानित।
कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत।
आगरा मे आज जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल ने आगरा में जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सेल्फी/वीडियो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशंशा पत्र तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
आगरा में आयोजित जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सेल्फी/वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, उक्त प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उक्त प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों के चयन हेतु एक कमेटी गठित की गई, उक्त कमेटी की अनुशंसा के बाद प्रथम व द्वितीय श्रेणियों में कुल 06 लोगों को चयनित किया गया।
प्रथम श्रेणी में बबलीन कौर, वीर विजय सिंह तथा भाग्य श्री को इस हेतु 12 -12 हजार की पुरुस्कार धनराशि का चेक व प्रशंशा पत्र तथा द्वितीय श्रेणी में कमलेश गौड़, अरशद रब व शुभी सक्सेना को 05-05 हजार का चेक व प्रशंशा पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री शीलेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्री गौरव सिन्हा सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”