पहली बार नगर पंचायत बनने पर सबसे कम उम्र के सभासद बने उज्जवल कौशल
कानपुर–
उप्र में कानपुर देहात का मूसानगर पहली बार नगर पंचायत बना।जिसमे बीते रोज हुए नगर पंचायत के चुनाब में सबसे कम उम्र के युवा सभासद के रूप में उज्जवल कौशल(चंदन)ने जीत हांसिल कर परचम लहराया है।यहां बता दें कि अब तक मूसानगर ग्राम पंचायत थी परंतु इस बार मूसानगर को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था।जिसमे अयोध्यावासी वैश्य समाज के सबसे कम उम्र के युवा सभासद के रूप में कृष्णा नगर वार्ड नम्बर 11 के लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी उज्ज्वल कौशल को चुना और उन्होंने 47 वोटो से जीत हांसिल की।आपको बता दें कि मूसानगर की नगर पंचायत में सबसे कम उम्र के सभासद के रूप में जनता ने उज्जवल कौशल को चुना है।उज्ज्वल कौशल से हुई बातचीत में उन्होंने सबसे पहले कृष्णा नगर के वार्डवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया उसके बाद उन्होंने अपने परिवारजनों,सहयोगियो व ईष्ट मित्रो का धन्यवाद दिया।उन्होंने बातचीत में मीडिया के माध्यम से जनता को भरोसा दिलाया कि वह वार्ड की हर समस्या से निजात दिलायेंगे।उज्ज्वल कौशल की इस जीत पर अयोध्यावासी वैश्य समाज ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।इस दौरान उन्हें बधाई देने वालो में सुरेश गुप्ता,अशोक गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता(पूर्व युवक कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष दबोह मप्र),अर्पित गुप्ता(एडिटर द हिन्द टुडे न्यूज),अंशुल गुप्ता,संजय गुप्ता,अक्षय गुप्ता,रवि गुप्ता समेत आदि लोग शामिल हैं।
More Stories
आगरा लोकसभा 18 सीट पर बड़े दिग्गजों की हो सकती है दावेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के कई चेहरे आगरा लोकसभा सीट पर लगा रहे हैं अपनी एड़ी चोटी की जान
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*