
*आगरा मे तेज़ गति से आ रहे वाहन ने देर रात्रि एक व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
सूचना के बाद पीआरवी और थाने की पुलिस पहुँची मौके पर,
जोरदार टक्कर से मृतक का बायां हाथ टूटा व सर में गंभीर चोटें,
मृतक के शरीर पर गुदा हुआ है टैटू जिस पर लिखा है गुड्डू K और नीचे पिताजी नत्थीलाल,
शव की शिनाख्त में लगी पुलिस, अभी तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं,
मृतक के शरीर पर क्रीम कलर की शर्ट, काले रंग का पैंट व सफेद रंग का है अंडरवियर,
शव को सरकारी एम्बुलेंस से मोर्चरी भिजवाया गया,
देर रात्रि 2:30 से 3 बजे के बीच की है घटना,
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के टेडी बगिया हाथरस रोड पर जे.के हॉस्पिटल के सामने की है घटना ।
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा