
पूर्व विधायक ने बसपा प्रत्याशी सर्वेश बघेल का चांदी का मुकुट पहनाकर किया भव्य स्वागत
एत्मादपुर। नगर में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव का खुमार जनता पर और नेताओं पर शुमार होता जा रहा है। मोहल्ला सतोली में जाटव समाज के लोगों ने बसपा के प्रत्याशी सर्वेश बघेल का भव्य स्वागत सम्मान किया । सर्वेश बघेल जब एत्मादपुर नगर में चुनाव प्रचार के निकले तो जनता का जन समर्थन मिलना हो गया, जब मोहल्ला सतोली में पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बसपा प्रत्याशी सर्वेश बघेल का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया यह प्रक्रिया लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चलती रही ।
दर्शल हम आपको बताते चलें कि इस स्वागत सम्मान के दौरान एत्मादपुर के ही पूर्व मंत्री गंगा प्रसाद पुष्कर ने समाज के सामने लोगों से कहा आज हम सब एकजुट होकर सर्वेश बघेल को एत्मादपुर नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए वोट देंगे, वही सभी समाज के लोगों से उन्होंने कहा आप सब लोगों को सर्वेश को जिताना है क्योंकि मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया है। इस दौरान तमाम जाटव समाज और बघेल समाज के सभी लोग सामने दिखाई दिए, जिन्होंने बारी-बारी से सर्वेश बघेल के और पूर्व मंत्री गंगा प्रसाद पुष्कर के माला पहनाकर स्वाभिमान का स्वागत सम्मान किया । नगर की जनता के कयास में दो दिन पूर्व यह अनुमान लगाया जा रहा था की जाटव समाज के लोग सर्वेश बघेल को वोट नहीं दे रहे हैं, लेकिन वर्तमान में सभी एक समान है, पूरा खेल पलट दिया वही जाटव समाज के लोगों ने सर्विस बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए ।
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा