खेरागढ़ चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहे है बाकी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है जनता अब चौराहे चाय की दुकान पान की दुकान और नुक्कड़ पर चुनावी चर्चा में मशरूफ हो जाती है इसी क्रम में खैरागढ़ नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गर्ग पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि जो लोग बदलाव की बात करते हैं वह लोग खैरागढ़ की जनता के कभी हितेषी नहीं रहे 15 साल जनता की सेवा नगर पंचायत के माध्यम से मैंने दिन रात की है और करता रहूंगा 15 साल का कार्यकाल खैरागढ़ की जनता ने देखा है और खेरागढ़ की गली गली में विकास कार्य किया गया है इसीलिए जनता ने हमको बार-बार चुना जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा इसी क्रम में पथवारी मोहल्ले में जाकर वोट मांगे और उनके समर्थक एवं सहयोगी ने उनके साथ कस्बे में भ्रमण किया
खेरागढ़ चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहे है बाकी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है जनता अब चौराहे चाय की दुकान पान की दुकान और नुक्कड़ पर चुनावी चर्चा में मशरूफ हो जाती है इसी क्रम में खैरागढ़ नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गर्ग पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि जो लोग बदलाव की बात करते हैं वह लोग खैरागढ़ की जनता के कभी हितेषी नहीं रहे 15 साल जनता की सेवा नगर पंचायत के माध्यम से मैंने दिन रात की है और करता रहूंगा 15 साल का कार्यकाल खैरागढ़ की जनता ने देखा है और खेरागढ़ की गली गली में विकास कार्य किया गया है इसीलिए जनता ने हमको बार-बार चुना जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा इसी क्रम में पथवारी मोहल्ले में जाकर वोट मांगे और उनके समर्थक एवं सहयोगी ने उनके साथ कस्बे में भ्रमण किया
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा