खेरागढ़ चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहे है बाकी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है जनता अब चौराहे चाय की दुकान पान की दुकान और नुक्कड़ पर चुनावी चर्चा में मशरूफ हो जाती है इसी क्रम में खैरागढ़ नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गर्ग पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि जो लोग बदलाव की बात करते हैं वह लोग खैरागढ़ की जनता के कभी हितेषी नहीं रहे 15 साल जनता की सेवा नगर पंचायत के माध्यम से मैंने दिन रात की है और करता रहूंगा 15 साल का कार्यकाल खैरागढ़ की जनता ने देखा है और खेरागढ़ की गली गली में विकास कार्य किया गया है इसीलिए जनता ने हमको बार-बार चुना जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा इसी क्रम में पथवारी मोहल्ले में जाकर वोट मांगे और उनके समर्थक एवं सहयोगी ने उनके साथ कस्बे में भ्रमण किया
खेरागढ़ चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहे है बाकी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है जनता अब चौराहे चाय की दुकान पान की दुकान और नुक्कड़ पर चुनावी चर्चा में मशरूफ हो जाती है इसी क्रम में खैरागढ़ नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गर्ग पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि जो लोग बदलाव की बात करते हैं वह लोग खैरागढ़ की जनता के कभी हितेषी नहीं रहे 15 साल जनता की सेवा नगर पंचायत के माध्यम से मैंने दिन रात की है और करता रहूंगा 15 साल का कार्यकाल खैरागढ़ की जनता ने देखा है और खेरागढ़ की गली गली में विकास कार्य किया गया है इसीलिए जनता ने हमको बार-बार चुना जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा इसी क्रम में पथवारी मोहल्ले में जाकर वोट मांगे और उनके समर्थक एवं सहयोगी ने उनके साथ कस्बे में भ्रमण किया
More Stories
फिरोजाबाद वीते दिन अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह ने विकलांगों को आए दिन हो रही समस्या के समाधान के लिए दिव्यांगजन विभाग के वरिष्ठ सहायक अधिकारी राजीव कुमार यादव जी से मुलाकात की !
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई