Wed. Jun 7th, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

निर्दलीय प्रत्याशी रिक्शा वाले अनिल गर्ग ने मचाई धूम विपछ की बड़ी धड़कन

खेरागढ़ चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहे है बाकी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है जनता अब चौराहे चाय की दुकान पान की दुकान और नुक्कड़ पर चुनावी चर्चा में मशरूफ हो जाती है इसी क्रम में खैरागढ़ नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गर्ग पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि जो लोग बदलाव की बात करते हैं वह लोग खैरागढ़ की जनता के कभी हितेषी नहीं रहे 15 साल जनता की सेवा नगर पंचायत के माध्यम से मैंने दिन रात की है और करता रहूंगा 15 साल का कार्यकाल खैरागढ़ की जनता ने देखा है और खेरागढ़ की गली गली में विकास कार्य किया गया है इसीलिए जनता ने हमको बार-बार चुना जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा इसी क्रम में पथवारी मोहल्ले में जाकर वोट मांगे और उनके समर्थक एवं सहयोगी ने उनके साथ कस्बे में भ्रमण किया

खेरागढ़ चुनाव जैसे ही नजदीक आते जा रहे है बाकी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है जनता अब चौराहे चाय की दुकान पान की दुकान और नुक्कड़ पर चुनावी चर्चा में मशरूफ हो जाती है इसी क्रम में खैरागढ़ नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गर्ग पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि जो लोग बदलाव की बात करते हैं वह लोग खैरागढ़ की जनता के कभी हितेषी नहीं रहे 15 साल जनता की सेवा नगर पंचायत के माध्यम से मैंने दिन रात की है और करता रहूंगा 15 साल का कार्यकाल खैरागढ़ की जनता ने देखा है और खेरागढ़ की गली गली में विकास कार्य किया गया है इसीलिए जनता ने हमको बार-बार चुना जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा इसी क्रम में पथवारी मोहल्ले में जाकर वोट मांगे और उनके समर्थक एवं सहयोगी ने उनके साथ कस्बे में भ्रमण किया

विज्ञापन 3

LIVE FM