
आज कागारौल रोड, नगला उदैया, गंगा विहार कॉलोनी में जन संपर्क किया लोगो ने भरोसा दिलाया फिर एक बार अन्नी को पहनाएगे ताज
खेरागढ़ की जनता ने अपनी आखों से मेरे द्वारा कराया विकास को देखा है और खेरागढ़ की गली गली में विकास किया है इसीलिए जनता ने बार बार मुझे चुना जिसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार सदैव ऋणी रहेगा इसी क्रम में पथवारी मोहल्ले में जाकर वोट मांगे और उनके समर्थक एवं सहयोगी ने उनके साथ कस्बे में भ्रमण किया
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा