एत्मादपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े खनन, प्रशासन बेखबर
एत्मादपुर। योगी शासन ने खनन माफियाओं कि भले ही कमर तोड़ दी हो लेकिन एत्मादपुर क्षेत्र के खनन माफियाओं को शासन-प्रशासन का भय ही नहीं है, खनन माफियाओं ने शासन प्रशासन की चिंता ना करते हुए क्षेत्र में दिनदहाड़े खनन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
नेशनल हाईवे स्थित भगवान पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर खनन चल रहा था मौके पर पहुंचकर जब जानकारी की तो पाया जेसीबी चालक सोनू एक खाली स्थान पर जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई कर रहा था एवं उसके पास में खड़े तीन ट्रैक्टरों में बह मिट्टी पलटी जा रही थी, ट्रैक्टर उस मिट्टी को अपने स्थान से 200 मीटर दूरी पर जाकर उस मिट्टी को पलट रहे थे। जब जानकारी की तो पाया कि यह खनन काफी देर से चल रहा था एवं इस अबैध खनन को करने वाले धर्मेंद्र यादव की स्वीकृति से किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन के बारे में जानकारी ही नहीं है एवं वह अवैध खनन होने से बेखबर हैं ।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*