Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

एत्मादपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े खनन, प्रशासन बेखबर

एत्मादपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े खनन, प्रशासन बेखबर

एत्मादपुर। योगी शासन ने खनन माफियाओं कि भले ही कमर तोड़ दी हो लेकिन एत्मादपुर क्षेत्र के खनन माफियाओं को शासन-प्रशासन का भय ही नहीं है, खनन माफियाओं ने शासन प्रशासन की चिंता ना करते हुए क्षेत्र में दिनदहाड़े खनन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
नेशनल हाईवे स्थित भगवान पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर खनन चल रहा था मौके पर पहुंचकर जब जानकारी की तो पाया जेसीबी चालक सोनू एक खाली स्थान पर जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई कर रहा था एवं उसके पास में खड़े तीन ट्रैक्टरों में बह मिट्टी पलटी जा रही थी, ट्रैक्टर उस मिट्टी को अपने स्थान से 200 मीटर दूरी पर जाकर उस मिट्टी को पलट रहे थे। जब जानकारी की तो पाया कि यह खनन काफी देर से चल रहा था एवं इस अबैध खनन को करने वाले धर्मेंद्र यादव की स्वीकृति से किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन के बारे में जानकारी ही नहीं है एवं वह अवैध खनन होने से बेखबर हैं ।

LIVE FM

You may have missed