
एत्मादपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े खनन, प्रशासन बेखबर
एत्मादपुर। योगी शासन ने खनन माफियाओं कि भले ही कमर तोड़ दी हो लेकिन एत्मादपुर क्षेत्र के खनन माफियाओं को शासन-प्रशासन का भय ही नहीं है, खनन माफियाओं ने शासन प्रशासन की चिंता ना करते हुए क्षेत्र में दिनदहाड़े खनन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
नेशनल हाईवे स्थित भगवान पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर खनन चल रहा था मौके पर पहुंचकर जब जानकारी की तो पाया जेसीबी चालक सोनू एक खाली स्थान पर जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई कर रहा था एवं उसके पास में खड़े तीन ट्रैक्टरों में बह मिट्टी पलटी जा रही थी, ट्रैक्टर उस मिट्टी को अपने स्थान से 200 मीटर दूरी पर जाकर उस मिट्टी को पलट रहे थे। जब जानकारी की तो पाया कि यह खनन काफी देर से चल रहा था एवं इस अबैध खनन को करने वाले धर्मेंद्र यादव की स्वीकृति से किया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन के बारे में जानकारी ही नहीं है एवं वह अवैध खनन होने से बेखबर हैं ।
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा