Mon. Dec 4th, 2023

News India19

Latest Online Breaking News

विकास खण्ड खंदौली कार्यालय परिसर पर सहकारिता विभाग द्वारा सोसायटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सचिवों के साथ ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई,

  1. विकास खण्ड खंदौली कार्यालय परिसर पर सहकारिता विभाग द्वारा सोसायटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सचिवों के साथ ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई, ब्लॉक प्रमुख ने बताया सरकार द्वारा किसान भाइयों को यूरिया 1800 , एनपीके 2300 , डीएपी 2400 प्रति पैकेट पर सब्सिडी दी जा रही है जिसके फलस्वरूप क्रमशः यूरिया 266.50 , एनपीके 1470 , डीएपी 1350 रु प्रति पैकेट किसानों को दी जा रही है सब्सिडी की राशि का लाभ सीधे पैकेट के क्रय करने पर दिया जा रहा है पिछले साल की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष मे खाद व यूरिया की बिक्री दोगुनी रही है साथ ही आवलखेड़ा खांडा, सेमरा, गढ़ी नैनसुख, पेंतखेड़ा के सोसायटी सचिवों द्वारा गोदामों की वर्तमान भौतिक स्थित से अवगत कराया जिस पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा एडीओ पंचायत बृजमोहन को गोदामों का स्थलीय निरीक्षण कर एस्टीमेट बनवाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए इस अवसर पर एडीओ सहकारिता खंदौली कमलकांत , नवनिर्वाचित समिति अध्यक्ष सौदान सिंह ,केशव सिंह, एवरन सिंह , उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह , राकेश सिंह ठेनुआ ,अजय कुमार ,श्याम सिंह , पूरन सिंह, समिति सचिव श्यामवीर सिंह, राजेश कुमार, प्रिय प्रताप, राधे श्याम शर्मा, राकेश कुमार, रामकुमार, प्रेमपाल, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed