Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

खन्दौली में मनाई गई धूमधाम से अंबेडकर की जयंती

खन्दौली में मनाई गई धूमधाम से अंबेडकर की जयंती

एत्मादपुर । विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत धोर्रा मे डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह पर गांव मे बाबा साहब अम्बेडकर की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई।
जयंती का शुभारंभ आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा फीट काट कर किया गया। शोभायात्रा दो ग्राम पंचायत रायपुर के गांव नगला खरगा से प्रारंभ होकर गांव धोर्रा तक निकली गई , ब्लॉक प्रमुख द्वारा डॉ अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा ग्रहण कराने के लिए स्कूल भेजने की अपील की । इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह उर्फ बंटू , मंच संचालक चंद्रपाल, प्रमोद कुमार , रविकांत निमेष, भरत सिंह गौतम, आनंद प्रकाश, दिनेश नगला खरगा प्रमोद कुमार, नरेंद्र सिंह सौदान सिंह , जगदीश प्रसाद , कालीचरण हरिशंकर , राकेश बाबू , गोरेलाल उपस्थित रहे।

LIVE FM

You may have missed