आगरा मे गोर्की बगीची Sirkimandi वार्ड 18 राज नगर लोहा मंडी मैं प्राचीन देवी माँ का मेला आयोजित हुआ मेले के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व s c s t आयोग के अध्यक्ष वर्तमान बहुजन समाज पार्टी के आगरा कानपुर मंडल जॉन कॉर्डिनेटर गोरेलाल जाटव जी नै दीप प्रज्वलित कर के मेले का शुभारंभ किया साथ मैं रहे बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जी – गोर्की बगीची सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह माहौर ji ‘ उपाध्यक्ष दीप चंद माहौर जी – डॉ राजकुमार माहौर जी महामंत्री – कोषाध्यक्ष अमरनाथ माहौर जी – संघटन मंत्री नारायण सिंह माहौर जी मेले के आयोजन कर्ता कोली समाज के लोगो का मेला कमेटी के सभी पद अधिकारियों का बहुत बहुत धन्यावाद मुझे मेला आयोजन कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर यह पहली बार मेरे कार्र्य काल मैं मेला संपन्न हुआ जिस मैं कोली समाज के लोगो नै बहुजन समाज पार्टी के नेताओ को मेले मैं आमंत्रित किया और ये दिखा दिया जो पार्टी कोली समाज के महा पुरषों का अपमान करेगी और कोली समाज को इग्नोर करेगी उस पार्टी के नेताओ को कोली समाज ऐसे ही आईना दिखाने का काम करेगा
(पार्षद बंटी माहौर मेला कमेटी युवा अध्यक्ष)
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*