विकासखंड फतेहपुर सीकरी के ग्राम उन्देरा में चैत्र मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को हर वर्ष की भांति जिकड़ी भजन मेला का आयोजन किया जा रहा है जिकड़ी भजन मेला कमेटी के सदस्यों से हुई वार्ता के अनुसार अधिक से अधिक जिकड़ी भजन गायक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है एवं क्षेत्र में कुछ साल पहले से श्रोता गणों में जिकड़ी भजन को लेकर अब अधिक रुचि दिखाई देती है बुजुर्ग तो इसके शौकीन है ही इसके साथ साथ नई युवा पीढ़ी भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है जिकड़ी भजन गायकों के लिए कमेटी की तरफ से प्रथम पुरस्कार ₹21000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹15000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹11000 रखा गया है एवं क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई है अधिक से अधिक श्रोता गण पहुंचे और कार्यक्रम का आनंद लें कमेटी में मुख्य रूप से बॉबी सरपंच इंजीनियर राजेंद्र सिंह शिवराम सिंह मांगेलाल तोरन फौजी एवं समस्त ग्राम वासियों की तरफ से अनुरोध किया गया है
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय