Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

विकासखंड फतेहपुर सीकरी के ग्राम उन्देरा में चैत्र मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को हर वर्ष की भांति जिकड़ी भजन मेला का आयोजन किया जा रहा है

  1. विकासखंड फतेहपुर सीकरी के ग्राम उन्देरा में चैत्र मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को हर वर्ष की भांति जिकड़ी भजन मेला का आयोजन किया जा रहा है जिकड़ी भजन मेला कमेटी के सदस्यों से हुई वार्ता के अनुसार अधिक से अधिक जिकड़ी भजन गायक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है एवं क्षेत्र में कुछ साल पहले से श्रोता गणों में जिकड़ी भजन को लेकर अब अधिक रुचि दिखाई देती है बुजुर्ग तो इसके शौकीन है ही इसके साथ साथ नई युवा पीढ़ी भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है जिकड़ी भजन गायकों के लिए कमेटी की तरफ से प्रथम पुरस्कार ₹21000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹15000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹11000 रखा गया है एवं क्षेत्रीय लोगों से अपील की गई है अधिक से अधिक श्रोता गण पहुंचे और कार्यक्रम का आनंद लें कमेटी में मुख्य रूप से बॉबी सरपंच इंजीनियर राजेंद्र सिंह शिवराम सिंह मांगेलाल तोरन फौजी एवं समस्त ग्राम वासियों की तरफ से अनुरोध किया गया है

LIVE FM

You may have missed