पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेहपूठ विकास खण्ड एत्मादपुर आगरा में आज दिनांक 31मार्च2023 को कक्षा-8 के सभी छात्रों को प्रगति पत्र वितरित किये…और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान को गति प्रदान करने के लिए छात्र-छात्रा नामांकन में बढ़ोत्तरी, ठहराव, शैक्षणिक सुधार के संदर्भ में पूर्व नियोजित संगोष्ठी में डॉ.अनुराग शर्मा एस.आर.जी, श्रीमती प्रेमलता शर्मा एआरपी, श्री जितेन्द्र जैन एआरपी सहित ग्राम प्रधान बरहन श्री भूदेव प्रसाद, प्रमुख समाजसेवी श्री ऊदल सिंह धाकरे, शिक्षक संकुल श्री देवेन्द्र सिंह व विद्यालय समस्त स्टाफ में डॉ.यशपाल सिंह इ.प्र.अ., श्रीमती रेनू बघेल स.अ., श्रीमती मिथलेश सिंह स.अ., श्रीमती नीरज सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, श्रीमती भूरी देवी प्रथम, श्रीमती सत्यमलता रसोइया द्वितीय, माँ समूह अध्यक्ष श्रीमती जूली, एस.एम.सी अध्यक्ष श्री महेश चंद आदि व अन्य गणमान्य अभिभावकों ने अपने-अपने अनुभव और विचार व्यक्त किए…कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ…जय हिंद🙏
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*