Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे आज मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, समाज कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार श्री असीम अरुण जी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित खंदारी स्थित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया।

आगरा मे आज मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, समाज कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार श्री असीम अरुण जी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित खंदारी स्थित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया।

मा0 मंत्री महोदय ने कोचिंग सेंटर की स्थापना के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में, संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र/दूरस्थ अंचल के तथा निर्बल आय के सभी संवर्गों के छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में समुचित मार्गदर्शन देकर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कराना है। मा0 मंत्री महोदय ने बताया कि अभ्युदय योजना सफलता पूर्वक कार्य कर रही है इसमें पिछले बैच में 43 बच्चों ने सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं, जिसमें 09 एसडीएम,04 पुलिस उपाधीक्षक तथा बीडीओ,सब रजिस्ट्रार आदि पदों पर हैं। मा0 मंत्री महोदय ने कोचिंग केंद्र के संपूर्ण परिसर का भौतिक निरीक्षण किया तथा नवीन भवन निर्माण तथा मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि इसको “प्रतिभा केंद्र“के रूप में विकसित करने हेतुयोजना पर विभाग काम कर रहा है जिसमें कौशल विकास हेतु भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, एक ही छत के नीचे नौकरी की तैयारी, व्यवसाय प्रशिक्षण, स्किल्ड डेवलपमेंट, स्किल प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार हेतु लोन की व्यवस्था प्रदान की जाएगी, तत्पश्चात मा0 मंत्री महोदय ने आईएएस/पीसीएस की चल रही कोचिंग क्लास का निरीक्षण किया तथा स्वयं छात्र/छात्राओं के साथ बैठकर क्लास ली तथा पठन पाठन को परखा। उन्होंने उपस्थित बच्चों से चलने वाली कक्षा, व्यवस्थाओं, टीचर की संख्या,एक दिन में कितने लेक्चर दिए जाते हैं, विभिन्न सुविधाओं के बारे में पूछा, कोचिंग दे रहे शिक्षक से ऑनलाइन क्लास, बच्चों से फीडबैक लेने हेतु फॉर्म भरवाने, प्रत्येक क्लास के बाद उसका वीडियो देने, एक दिन पूर्व ही पढ़ाए जाने वाले टॉपिक की सूचना जिससे कि छात्र उसके बारे में जान सकें, रेगुलर टैस्ट लेने, तथा पुराने प्रश्न पत्र हल कराने को निर्देशित किया। मा0 मंत्री महोदय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बजट व सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी आप दृण इच्छा शक्ति दिखाएं, ऊंची उड़ान भरने का आपका सपना जरूर साकार होगा सरकार आपकी हर संभव मदद को तैयार है अभ्युदय योजना से अब गरीब के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर उच्च अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर बन सकते हैं।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक निदेशालय श्री एस के विसेन, अपर निदेशक आगरा मंडल श्री आनंद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सतीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

LIVE FM

You may have missed