
आगरा मे झूलेलाल शंकर ग्रीन हाइट्स परिवार ताजनगरी द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ वरुण देवता ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
प्रसिद्ध गायकर किशोर हीरानी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की मनोहारी सिंधी गीतों की धुन ने सभी का मन मोह सभी ने झूलेलाल साई के पिड में झूमते नाचते दओका सिंधी डांस पर डांडिया किया
सर्वप्रथम पंडित मुरलीधर महाराज विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सभी शंकर ग्रीन परिवार समित द्वारा भगवान झूलेलाल जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर ज्योति प्रज्वलित की उत्साह से भरपूर कार्यक्रम में चलते फिरते हजारों राहगीरों को प्रसाद का भोग लगा कर सिंधी लजीज व्यजन दाल पकवान, मीठे तहरी कुवर चावल छोले का मिल्क रोज वितरण कर पुण्य कमाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरधारी लाल भक्तयानी,श्याम भोजवानी,तीरथदास,महक लालवानी,आदि उपस्थित रहे
इष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती पर डांडिया महोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम की रही धूम
शंकर ग्रीन परिवार समित द्वारा भगवान झूलेलाल जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर ज्योति प्रज्वलित की
कार्यक्रम में चलते फिरते हजारों राहगीरों को प्रसाद वितरण किया
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा