
खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान एत्मादपुर को खंड विकास अधिकारी खंदौली का चार्ज मिलने पर खंडोली विकासखंड स्टाफ द्वारा फूल माला पहना कर किया गया भव्य स्वागत और खंड विकास अधिकारी से आशा की के विकासखंड में होने वाली आने वाली समस्याओं का समाधान एवं विकासखंड को प्रगति की ओर अग्रसर करेंगे
आपको बताते चलें खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान अपने आप में एक हाईकमान है
बात करें विकास की तो एत्मादपुर में रहा बहुत ही अच्छा कार्य काल चल रहा है
बात करें जनता की समस्या को सुनने की तो आज तक कोई फरियादी वापस एवं निराश होकर नहीं गया
खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान अपने आप में एक बड़ी अहमियत रखते हैं
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा