
ग्राम पंचायत टेहू के प्रधान प्रतिनिधि श्री मुकेश कुमार यादव द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र टेहू प्रथम पर पुष्टाहार का निरीक्षण किया गया तथा सत्यापन किया गया राशन के पैकेट ऊपर पैकिंग की तारीख देखी गई जोके फरवरी 2023 पाई गई सत्यापन के बाद प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ममता सिसोदिया एवं उषा सिसोदिया के सहयोग से गर्भवती धात्री करीब 26 महिलाओं को तथा 70 बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया गया ग्राम पंचायत के अन्य केंद्रों पर भी प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा राशन वितरित किया गया
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा